यादेंवो दिल भी क्या जो तुमसे मिलने की दुआ न करे ,
मै तुमको छोड कर जिन्दा रहूॅ खुदा न करे ा
रहेगा साथ तेरा प्यार जिन्दगी बन कर , ये और वात मेरी जिन्दगी वफा न करे ा
फलक पर आये सितारे तेरी सूरत बन कर ,
ये रात बीत न जाये कोयी दुआ न करे ा
जमाना देख चुका है परख चुका है मुझे,
यतीम जान के काबे मे इल्तजा न करे ा
हूॅ खुशनसीब जो पायी है जुदाइ तेरी ,
हमारी याद कभी तुमको गम जदा न करे ा
राहें
ये शाम यूही ढलेगी ,
ये रात यूही चलेगी ,
दिन का उजाला आयेगा,
जीवन का फसाना गायेगा ,
ये पहिया यूही घूमेगा ,
वक्त यूही झूमेगा ,
तुम चल सकते हो तो चल जाओ ,
तुम ढल सकते हो तो ढल जाओ
इतिहास युही दुहरायेगा ,
अंजाम वही बतलायेगा ,
है यही फसाना दुनिया का , अंजाम पुराना दुनिया का,
जो वक्त के आगे रहता है,
इलजाम वही बस सहता है,
इतिहास वही दुहराता है,
मंजिल पर पहुच जो पाता है ा


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ